This blog is dedicated to Students,Competitive Exam Aspirants.
Miss Universe 2011-Miss Angola
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
Miss Angola Leila Lopes has won miss universe 2011 title in Brazil's Sao Paulo.
1st Runner up: Miss Ukraine
2nd Runner up: Miss Brazil
Visit official site of Miss Angola.
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) (STAFF SELECTION COMMISSION:SSC) ने गुरुवार ( 23 दिसंबर 2021 ) को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 2021 (सीजीएल 2021)(CGL2021/Combined Graduate Level 2021) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर इसका नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 23 जनवरी तक सीजीएल 2021 के लिए आवेदन लिए जाएंगे। एसएससी सीजीएल 2021 टियर-1 एग्जाम (SSC CGL 2021 TIER I EXAM) का आयोजन अप्रैल 2022 में होगा। इस भर्ती के तहत केंद्र सरकार में हजारों पदों को भरा जाएगा। भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों में रिक्त पड़े ग्रुप बी और ग्रुप सी स्तरीय पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है।इन पदों पर निकलीं भर्तियां इस भर्ती में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज, इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव ऑफिसर, इंस्पेक्टर एग्जामिनर, असिस्टेंट इनफोर्समेंट ऑफिसर, सब इंस
एसएससी / STAFF SELECTION COMMISSION (SSC) ने जारी किया 2021-22 का एग्जामिनेशन कैलेंडर (EXAMINATION CALENDER-2021-22)। एसएससी कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2021 (SSC COMBINED GRADUATE LEVEL EXAMINATION 2021) के लिए 23 दिसंबर 2021 को विज्ञापन जारी करेगी। इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2022 रहेगी । और इसका एग्जाम अप्रैल 2022 (EXAM DATE: APRIL'22) में लिया जाएगा। एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी 10+2 लेवल एग्जामिनेशन 2021 (SSC COMBINED HIGHER SECONDARY 10+2 LEVEL EXAMINATION) के लिए विज्ञापन 1 फरवरी 2022 को जारी करेगी। एग्जामिनेशन के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 7 मार्च 2022 होगी। इस परीक्षा की तिथि मई 2022 (EXAM DATE: MAY'22) में निर्धारित की गई है। एसएससी के अन्य एग्जामिनेशन के लिए एग्जामिनेशन कैलेंडर निम्न अनुसार होंगे:
BSSC (BIHAR STAFF SELECTION COMMISION) ANM COUNSELLING (ADV. NO. 03010216). आयोग के नोटिस के अनुसार, विज्ञापन संख्या (Adv. No. 03010216(ANM- ए0एन0एम0 से संबंधित अभ्यर्थिों को सूचित किया गया है बिहार परिचारिका निबंधन परिषद, पटना के कार्यालय में एएनएम कोर्सों के प्रमाण-पत्रों के सत्यापन हेतु काउंसिलिंग 12 दिसंबर से 15 दिसंबर 2021 तक सुबह 11:30 बजे से दोपहर दो बजे तक निर्धारित है। अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं इसके छायाप्रति के 02 सेट (सेल्फ अटेस्टेड) के साथ लेकर बिहार परिचारिका निबंधन परिषद, पटना के कार्यालय में काउंसिलिंग में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे। नीचे दिए नोटिस में अभ्यर्थी अपना रोल नंबर व तिथि-समय देख सकते हैं-
Comments
Post a Comment