This blog is dedicated to Students,Competitive Exam Aspirants.
Recruitment in Clerical cadre in 19 public sector bank
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
IBPS has announced common recruitment examination for recruitment in clerical cadre in 19 public sector bank. Can view all the details by clicking on IBPS.
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) (STAFF SELECTION COMMISSION:SSC) ने गुरुवार ( 23 दिसंबर 2021 ) को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 2021 (सीजीएल 2021)(CGL2021/Combined Graduate Level 2021) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर इसका नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 23 जनवरी तक सीजीएल 2021 के लिए आवेदन लिए जाएंगे। एसएससी सीजीएल 2021 टियर-1 एग्जाम (SSC CGL 2021 TIER I EXAM) का आयोजन अप्रैल 2022 में होगा। इस भर्ती के तहत केंद्र सरकार में हजारों पदों को भरा जाएगा। भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों में रिक्त पड़े ग्रुप बी और ग्रुप सी स्तरीय पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है।इन पदों पर निकलीं भर्तियां इस भर्ती में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज, इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव ऑफिसर, इंस्पेक्टर एग्जामिनर, असिस्टेंट इनफोर्समेंट ऑफिसर, सब...
एसएससी / STAFF SELECTION COMMISSION (SSC) ने जारी किया 2021-22 का एग्जामिनेशन कैलेंडर (EXAMINATION CALENDER-2021-22)। एसएससी कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2021 (SSC COMBINED GRADUATE LEVEL EXAMINATION 2021) के लिए 23 दिसंबर 2021 को विज्ञापन जारी करेगी। इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2022 रहेगी । और इसका एग्जाम अप्रैल 2022 (EXAM DATE: APRIL'22) में लिया जाएगा। एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी 10+2 लेवल एग्जामिनेशन 2021 (SSC COMBINED HIGHER SECONDARY 10+2 LEVEL EXAMINATION) के लिए विज्ञापन 1 फरवरी 2022 को जारी करेगी। एग्जामिनेशन के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 7 मार्च 2022 होगी। इस परीक्षा की तिथि मई 2022 (EXAM DATE: MAY'22) में निर्धारित की गई है। एसएससी के अन्य एग्जामिनेशन के लिए एग्जामिनेशन कैलेंडर निम्न अनुसार होंगे:
Odisha Sub-Ordinate Staff Selection Commission : ऑर्डिनेट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में अनेक पदों के लिए भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि ये भर्तियां 1746 जूनियर क्लर्क के पदों पर हो रही हैं। इन पदों के लिए अंतिम तिथि 29 जनवरी निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की है। आवेदन शुल्क- सामान्य और ओबीसी श्रेणी के लिए- 100 / - एससी / एसटी वर्ग के लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान- ऑनलाइन या चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें। महत्वपूर्ण तिथियां- ऑनलाइन आवेदन के पंजीकरण के लिए दिनांक- 29 दिसंबर 2018 ऑनलाइन आवेदन के पंजीकरण की अंतिम तिथि- 29 जनवरी 2019 शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि- 06 फरवरी 2019 ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 06 फरवरी 2019 ऐसे करें आवेदन- इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट www.osssc.gov.in के माध्यम से 29.12.2018 से 29.01.2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Advt No: IIE-11 / 2018-1100 (C) / OSSSC dt.28.12.2018 नौकरी का स्थान: ओडिशा चयन प्रक्रिय...
Comments
Post a Comment