STAFF SELECTION COMMISSION (SSC) EXAMINATION CALENDER 2021-22
एसएससी / STAFF SELECTION COMMISSION (SSC) ने जारी किया 2021-22 का एग्जामिनेशन कैलेंडर (EXAMINATION CALENDER-2021-22)।
एसएससी कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2021 (SSC COMBINED GRADUATE LEVEL EXAMINATION 2021) के लिए 23 दिसंबर 2021 को विज्ञापन जारी करेगी। इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2022 रहेगी ।
और इसका एग्जाम अप्रैल 2022 (EXAM DATE: APRIL'22) में लिया जाएगा।
एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी 10+2 लेवल एग्जामिनेशन 2021 (SSC COMBINED HIGHER SECONDARY 10+2 LEVEL EXAMINATION) के लिए विज्ञापन 1 फरवरी 2022 को जारी करेगी।
एग्जामिनेशन के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 7 मार्च 2022 होगी।
इस परीक्षा की तिथि मई 2022 (EXAM DATE: MAY'22) में निर्धारित की गई है।
एसएससी के अन्य एग्जामिनेशन के लिए एग्जामिनेशन कैलेंडर निम्न अनुसार होंगे:
Comments
Post a Comment