SSC CGL 2021 EXAM NOTIFICATION (SSC COMBINED GRADUATE LEVEL 2021)

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) (STAFF SELECTION COMMISSION:SSC)ने गुरुवार ( 23 दिसंबर 2021 ) को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 2021 (सीजीएल 2021)(CGL2021/Combined Graduate Level 2021) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर इसका नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 23 जनवरी तक सीजीएल 2021 के लिए आवेदन लिए जाएंगे। 
एसएससी सीजीएल 2021 टियर-1 एग्जाम (SSC CGL 2021 TIER I EXAM) का आयोजन अप्रैल 2022 में होगा। इस भर्ती के तहत केंद्र सरकार में हजारों पदों को भरा जाएगा। भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों में रिक्त पड़े ग्रुप बी और ग्रुप सी स्तरीय पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है।इन पदों पर निकलीं भर्तियां इस भर्ती में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज, इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव ऑफिसर, इंस्पेक्टर एग्जामिनर, असिस्टेंट इनफोर्समेंट ऑफिसर, सब इंस्पेक्टर (सीबीआई), इंस्पेक्टर (डाक विभाग व सेंट्रेल ब्यूरो ऑफिस ऑफ नार्कोटिक्स), असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट, डिविजनरल अकाउंटेंट, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, ऑडिटर, सीनियर सेक्रेटेरिएड असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट, अपर डिविजनल क्लर्क (यूडीसी)। 
योग्यता (ELIGIBILITY): किसी भी फील्ड में ग्रेजुएट (GRADUATE IN ANY FIELD) युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के पद के लिए ग्रेजुएशन एवं '12वीं में मैथ्स में 60 फीसदी अंक जरूरी' की योग्ता मांगी गई है। असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर / असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर पद के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं लेकिन प्रेफरेंस सीए, एमबीए (फाइनेंस), एमबीई, एमकॉम, एमबीएस, सीएस डिग्री धारकों को दी जाएगी। अधिक डिटेल के लिए आप नीचे दिए गया नोटिफिकेशन देखें.
आयु सीमा (AGE LIMIT) कुछ पदों कि लिए आधिकतम आयु सीमा 27, कुछ पदों के लिए 30 और कुछ के लिए 32 वर्ष तय की गई है। एससी, एसटी वर्ग को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 
फीस (FEES):
सामान्य व ओबीसी (GENERAL & OBC)- 100 रुपये.
एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला वर्ग को कोई फीस नहीं देनी। फीस का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, मास्टर कार्ड, डेबिट, क्रेडिट कार्ड, मेस्ट्रो, रुपये क्रेडिट कार्ड, एसबीआई चालान से किया जा सकता है। 
महत्वपूर्ण तिथियां (IMPORTANT DATES):
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (LAST DATE FOR ONLINE APPLICATION) - 23 जनवरी, 2021 (रात 11.30 बजे तक).
ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि (LAST DATE FOR ONLINE FEE DEPOSIT)- 25 जनवरी, 2021 (रात 11.30 बजे तक).
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि (LAST DATE FOR OFFLINE CHALLAN GENERATION)- 26 जनवरी, 2021 (रात 11.30 बजे तक).
चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि (LAST DATE FOR FEE DEPOSIT THROUGH CHALLAN)- 27 जनवरी, 2021 
टीयर-1 परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट)  (TIER I EXAM DATE,CBT)- अप्रैल 2022

Comments

Popular posts from this blog

STAFF SELECTION COMMISSION (SSC) EXAMINATION CALENDER 2021-22

BSSC ANM COUNSELLING (ADV. NO. 03010216)