BSSC ANM COUNSELLING (ADV. NO. 03010216)

 BSSC (BIHAR STAFF SELECTION COMMISION) ANM COUNSELLING (ADV. NO. 03010216).

आयोग के नोटिस के अनुसार, विज्ञापन संख्या (Adv. No. 03010216(ANM- ए0एन0एम0 से संबंधित अभ्यर्थिों को सूचित किया गया है बिहार परिचारिका निबंधन परिषद, पटना के कार्यालय में एएनएम कोर्सों के प्रमाण-पत्रों के सत्यापन हेतु काउंसिलिंग 12 दिसंबर से 15 दिसंबर 2021 तक सुबह 11:30 बजे से दोपहर दो बजे तक निर्धारित है।

अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं इसके छायाप्रति के 02 सेट (सेल्फ अटेस्टेड) के साथ लेकर बिहार परिचारिका निबंधन परिषद, पटना के कार्यालय में काउंसिलिंग में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे। 

नीचे दिए नोटिस में अभ्यर्थी अपना रोल नंबर व तिथि-समय देख सकते हैं-



Comments

Popular posts from this blog

BSSC Sachivalaya Sahayak Exam 2011

Biography of Anna Hazare