Posts

SSC CGL 2021 EXAM NOTIFICATION (SSC COMBINED GRADUATE LEVEL 2021)

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) (STAFF SELECTION COMMISSION:SSC) ने गुरुवार ( 23 दिसंबर 2021 ) को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 2021 (सीजीएल 2021)(CGL2021/Combined Graduate Level 2021) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर इसका नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 23 जनवरी तक सीजीएल 2021 के लिए आवेदन लिए जाएंगे।  एसएससी सीजीएल 2021 टियर-1 एग्जाम (SSC CGL 2021 TIER I EXAM) का आयोजन अप्रैल 2022 में होगा। इस भर्ती के तहत केंद्र सरकार में हजारों पदों को भरा जाएगा। भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों में रिक्त पड़े ग्रुप बी और ग्रुप सी स्तरीय पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है।इन पदों पर निकलीं भर्तियां इस भर्ती में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज, इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव ऑफिसर, इंस्पेक्टर एग्जामिनर, असिस्टेंट इनफोर्समेंट ऑफिसर, सब इंस

STAFF SELECTION COMMISSION (SSC) EXAMINATION CALENDER 2021-22

Image
  एसएससी / STAFF SELECTION COMMISSION (SSC)  ने जारी किया 2021-22 का एग्जामिनेशन कैलेंडर (EXAMINATION CALENDER-2021-22)। एसएससी कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2021 (SSC COMBINED GRADUATE LEVEL EXAMINATION 2021)  के लिए 23 दिसंबर 2021 को विज्ञापन जारी करेगी। इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2022 रहेगी । और इसका एग्जाम अप्रैल 2022 (EXAM DATE: APRIL'22) में लिया जाएगा। एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी 10+2 लेवल एग्जामिनेशन 2021 (SSC COMBINED HIGHER SECONDARY 10+2 LEVEL EXAMINATION)  के लिए विज्ञापन 1 फरवरी 2022 को जारी करेगी। एग्जामिनेशन के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 7 मार्च 2022 होगी। इस परीक्षा की तिथि मई 2022 (EXAM DATE: MAY'22)  में निर्धारित की गई है। एसएससी के अन्य एग्जामिनेशन के लिए एग्जामिनेशन कैलेंडर निम्न अनुसार होंगे:

BSSC ANM COUNSELLING (ADV. NO. 03010216)

Image
 BSSC (BIHAR STAFF SELECTION COMMISION) ANM COUNSELLING (ADV. NO. 03010216). आयोग के नोटिस के अनुसार, विज्ञापन संख्या (Adv. No. 03010216(ANM- ए0एन0एम0 से संबंधित अभ्यर्थिों को सूचित किया गया है बिहार परिचारिका निबंधन परिषद, पटना के कार्यालय में एएनएम कोर्सों के प्रमाण-पत्रों के सत्यापन हेतु काउंसिलिंग 12 दिसंबर से 15 दिसंबर 2021 तक सुबह 11:30 बजे से दोपहर दो बजे तक निर्धारित है। अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं इसके छायाप्रति के 02 सेट (सेल्फ अटेस्टेड) के साथ लेकर बिहार परिचारिका निबंधन परिषद, पटना के कार्यालय में काउंसिलिंग में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।  नीचे दिए नोटिस में अभ्यर्थी अपना रोल नंबर व तिथि-समय देख सकते हैं-

BSSC (BIHAR STAFF SELECTION COMMISSION) 1ST INTER LEVEL COMBINED COMPETITIVE EXAMINATION-2014. ADVT NO. 06060114. COUNSELLING LIST

Image
BSSC (BIHAR STAFF SELECTION COMMISSION) 1ST INTER LEVEL COMBINED COMPETITIVE EXAMINATION-2014. ADVT NO. 06060114.  COUNSELLING LIST: BSSC has announced 1st Inter Level Combined Competitive Examination-2014 Counselling List. Please Find it Below:

UPSRLM Recruitment 2019

UPSRLM Recruitment 2019 उत्तरप्रदेश में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है। आपको बता दें कि कुल 1615 पदों पर यह भर्तियां होने जा रही हैं। इनके लिए अंतिम तिथि 8 जनवरी निर्धारित की गई है। बिना कोई शुल्क दिए आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं। नौकरी से संबंधित जानकारी के लिए अगली स्लाइड देखें।  ऐसे करें आवेदन- योग्य उम्मीदवार यूपीएसआरएलएम की वेबसाइट (https://www.sids.co.in/) पर 24 दिसंबर 2018 से 08 जनवरी 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Advt No:  4054/1354 / Aajeevika / HR / 2018-19, लखनऊ नौकरी करने का स्थान:  उत्तर प्रदेश चयन प्रक्रिया:  चयन लिखित परीक्षा / साक्षात्कार पर आधारित होगा। आवेदन शुल्क कोई आवेदन शुल्क नहीं है। पात्रता मानदंड  https://www.sids.co.in/upsrlm/dindex.php ऑनलाइन  https://www.sids.co.in/upsrlm/notice.php पर अप्लाई करें महत्वपूर्ण तिथियाँ- आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 24 दिसंबर 2018 आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 08 जनवरी 2019

BHEL Job Openings for B.E./B.Tech

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड में अनेक पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आपको बता दें कि 229 स्नातक और डिप्लोमा अपरेंटिस के पदों पर ये भर्तियां होने जा रही हैं। उम्मीदवार के लिए अंतिम तिथि 21 जनवरी निर्धारित की गई है। केवल वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनकी न्यूनतम आयु 14 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है। नौकरी से संबंधित जानकारी के लिए अगली स्लाइड देखें।  आवेदन शुल्क- - आवेदन के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। महत्वपूर्ण तिथियां- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि -  01 जनवरी 2019 ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि -  21 जनवरी 2019 ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि-   28 जनवरी 2019 शैक्षिक योग्यता  - प्रासंगिक शाखा में स्नातक अपरेंटिस B.E/B.Tech पढ़ाई निर्धारित की गई है। आयु सीमा (01.01.2019 को) उम्मीदवार की न्यूनतंम आयु 14 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है।

Odisha Sub-ordinate Staff Selection Commission Job Openings

Odisha Sub-Ordinate Staff Selection Commission : ऑर्डिनेट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में अनेक पदों के लिए भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि ये भर्तियां 1746 जूनियर क्लर्क के पदों पर हो रही हैं। इन पदों के लिए अंतिम तिथि 29 जनवरी निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की है। आवेदन शुल्क- सामान्य और ओबीसी श्रेणी के लिए- 100 / - एससी / एसटी वर्ग के लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है।  आवेदन शुल्क का भुगतान- ऑनलाइन या चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें। महत्वपूर्ण तिथियां- ऑनलाइन आवेदन के पंजीकरण के लिए दिनांक-  29 दिसंबर 2018 ऑनलाइन आवेदन के पंजीकरण की अंतिम तिथि-  29 जनवरी 2019 शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि- 06 फरवरी 2019 ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 06 फरवरी 2019 ऐसे करें आवेदन- इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट www.osssc.gov.in के माध्यम से 29.12.2018 से 29.01.2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Advt No:  IIE-11 / 2018-1100 (C) / OSSSC dt.28.12.2018 नौकरी का स्थान:  ओडिशा चयन प्रक्रिया:  चयन लिखित परीक्षा और प्रै